IND vs ENG 3rd Test: Ravichandran Ashwin has managed to make Ben Stokes his bunny | वनइंडिया हिंदी

2021-02-26 52

In the 10 previous times that Ravichandran Ashwin has played against England's Ben Stokes, he has got the better of the all-rounder on each occasion and on Thursday, he got one better, as he dismissed him for the record 11th time during the third Test against England at the Narendra Modi Stadium which saw him joing the great Kapil Dev and his teammate Ishant Sharma in an elusive list.

आर अश्विन ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कई शानदार रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। अश्विन ने इस टेस्ट मैच में कुल 7 विकेट लिए और इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने विकेट का आंकड़ा जहां 400 तक पहुंचा दिया तो वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपने 600 विकेट पूरे कर लिए। अश्विन ने मैच की पहली पारी में जहां 3 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए। इनमें इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन स्टोक्स भी शामिल थे।

#INDvsENG #RAshwin #BenStokes